ASANSOLKULTI-BARAKAR

ईद मिलाद पर जुलूस नहीं

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी 6 अक्टूबर । कुल्टी थाना परिसर मे थाना प्रभारी असीम मजूमदार के नेतृत्व में ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। वही उपस्थित लोगों को पुलिस प्रशासन की ओर से कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के जुलूस पर  सरकार द्वारा रोक लगाया गया है । जिसे लेकर सभी समिति को यह निर्देश दिया गया कि अपने अपने मोहल्लों में फातिया व मिलाद करके रस्म को पूरा करे ।

इस अवसर पर कुल्टी ,डिसरगढ़, बराकर , सितारामपूर, रानीतलाव आदि जगहो के लगभग 30 सदस्य उपस्थित थे । बैठक में नियामतपुर फांड़ी प्रभारी अमित हलदर, सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी संदीप दास, अमजद अंसारी, साजन कादरी ,अली अकबर गैलरिया , हैदर वर्सी, शोराब खान, अख्तर अंसारी, जावेद अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Asansol : धेनुआ गांव में एक दिन में ही दुर्गापूजा

Asansol Postmaster Murder Case : सुशील यादव की हत्या में 2 दोषी, सजा कल

Leave a Reply