Asansol Postmaster Murder Case : सुशील यादव की हत्या में 2 दोषी, सजा कल
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर), आसनसोल : आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत रामकिशुन डंगाल निवासी पोस्टमास्टर सुशील यादव उर्फ धन्दु हत्याकांड ( Asansol Postmaster Murder Case) में आसनसोल जेल में बंद दोनों आरोपितों हरि पासवान उर्फ हरिया और अभय गोस्वामी को आसनसोल न्यायालय के एडीजे चतुर्थ कोर्ट के न्यायधीश साकेत कुमार झा ने दोषी करार दिया गया। दोषियों को कल यानि सात अक्टूबर को सजा सुनाई जायेगी। आसनसोल एडीजी चतुर्थ कोर्ट में मामले की सुनवाई पूरी हुई। मामले में लोक अभियोजक तपन कुमार मुखर्जी थे।



उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल 2012 की सुबह सुशील यादव अपने घर आरके डंगाल से बाराबनी के केलेजोड़ा स्थित डाकघर में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उसी दौरान मझियाड़ा के निकट पड़िरा के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपितों हरि पासवान और अभय गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया था। करीब साढ़े नौ साल तक मामले की सुनवाई चली। कुल 17 लोगों ने गवाही दी। जिसके आधार पर न्यायधीश ने दोनों को आरोपितों को हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में दोषी ठहराया।
गौरतलब है कि यह (Asansol Postmaster Murder Case ) हत्याकांड आसनसोल का बहुचर्चित कांड था। हत्यकांड के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर लोगों द्वारा काफी आन्दोलन भी किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी।
ADPC Durgapuja 2021 Guide जारी, महिलाओं की सुरक्षा करेगी Shakti
SAIL BONUS 21000 पर फैसला, 8 को प्रदर्शन
CIL BONUS : कोल कर्मियों की बल्ले-बल्ले, पूजा बोनस 72 हजार 500
CBI ने जयदेव, नीरद, गुरुपद, नारायण को फिर 4 दिन की रिमांड पर लिया, ले गई निजाम पैलेस