ASANSOL

Care Club Welfare Trust ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के कालीपहाड़ी छेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाके में जिन लोगों का सब कुछ बाढ़ में तबाह हो गया उन लोगों के लिए Care Club Welfare Trust की टीम की ओर से कुछ खाने और पीने का पानी की व्यवस्था की गई। मौके पर संस्था के सदस्यों में मुख्य रूप से मौजूद थे प्रभात कुमार महतो, पवन तिवारी, शुशांत मांझी, प्रदीप कुमार,धर्मेन्द्र सिंह, बिरजू भुइयाँ, चंदन शाव, उमा शंकर भुइयाँ, महेश कोइरी,आरती कोड़ा।

Leave a Reply