ASANSOLASANSOL-BURNPUR

शिल्पांचल में दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन,  दर्शनार्थियों को कर रहे आकर्षित

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में दुर्गापूजा पंडालों ( Durgapuja) का उद्घाटन शुरू हो गया।  दुर्गापूजा पंडालों के उद्घाटन के साथ ही पट खुल गए और देवी दुर्गा के दर्शन हेतु महापंचमी के दिन से ही पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। अलग-अलग थीम पर आधारित पूजा पंडाल दर्शनार्थियों को आकर्षित कर रहे हैं। रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा भी लोगों का ध्यान खींच रही है।आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने कांकसा से लेकर आसनसोल के विभिन्न पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। कोर्ट रोड पूजा कमेटी  में सचिव नरेश अग्रवाल, सुरजीत सिंह मक्कड़, बिमल गुप्ता आदि मौजूद थे। 

 

बर्नपुर के लाजपत नगर के आठ नंबर बस्ती में आयोजित 53 वां दुर्गापूजा का उद्घाटन रामब्रह्म चौब महंतो, उद्योगपति बिजय शर्मा, बेनी माधव चौबे महंतो ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर संघ के अध्यक्ष रामरतन चौबे महंतो ने बताया कि सरकारी नियमों का पालन कर पूजा चार दिनों तक चलेगी । पंडाल परिसर में भीड़ भाड़ पर रोक रहेगी । मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी । उन्होंने कहा कि । इस मौके पर विमल कुमार सिंह , पप्पू सिंह , निरापद राय , दयामय माझी , सुभाष अग्रवाल , अमित पाठक , रामचंद्र धर , कमलेश सान्याल , दीप नारायण यादव , हीरालाल यादव , पप्पू भारती , शम्भू चौधरी सहित इस क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।   

जानकारी के अनुसार, रानीगंज के सियारसोल उदय संघ की तरफ से आयोजित राजबाड़ी मोड़ सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के पंडाल का उद्घाटन रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने फीता काटकर किया। बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के पंचगछिया ग्राम पंचायत की नया बस्ती गांधीनगर यूनाइटेड क्लब की ओर से आयोजित दुर्गापूजा पंडाल का विधायक सह तृणमूल जिलाध्यक्ष विधान उपाध्याय ने फीता काट कर उद्घाटन किया।बर्नपुर के मस्जिद रोड स्थित नेताजी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा 50वें वर्ष आयोजित दुर्गापूजा का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।

उद्घाटन समारोह के दौरान कोरोना काल में असहाय लोगों की सहायता करने वाली समाजसेवी संस्था, गणमान्य लोगों, कब्रिस्तान, शवदाह गृह में शव का अंतिम संस्कार करने वाले कर्मियों तथा पत्रकारों को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आईएसपी के कार्यकारी ईडी (पीएंडए) अनूप कुमार, अजय कुमार सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा पूजा पंडाल का फीता काटकर तथा दीप जलाकर पूजा का उद्घाटन किया गया।

कपड़ा वितरण कार्यक्रम को लेकर तृणमूल के दो गुटों में मारपीट, 3 जख्मी, 7 गिरफ्तार

जिले में 5 दुर्गा पूजा पंडालों का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Leave a Reply