RANIGANJ-JAMURIA

पीबी टीवी एवं सुरक्षा के संयुक्त तत्वधान में बाँकुड़ा के चार पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया

बंगाल मिरर, रानीगंज :,बाँकुड़ा के चार पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया . सुरक्षा के टीम द्वारा बाँकुड़ा के कई पूजा पंडालों की थीम का आंकलन करते हुए श्रेष्ठ पूजा पंडाल के तौर पर सम्मानित किया .सम्मानित पूजा पंडालों में इंदारागोड़ा हरेस्वरमेला सार्वजनिन दुर्गोत्सव पूजा कमिटि ,नूतनचटी सार्वजनिन दुर्गोत्सव पूजा कमिटि , पोआबागान सार्वजनिन दुर्गोत्सव पूजा कमिटि एवं व्यापारीहाट सार्वजनिन दुर्गोत्सव पूजा कमिटि शामिल है .टीम के द्वारा इंदारागोड़ा हरेस्वरमेला सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमिटि के सचिव रमेश मुरारका के हाँथो बाँकुड़ा नगरपालिका के भूतपूर्व वायस चेयरमैन दिलीप अग्रवाल एव विशिस्ट समाजसेवी नरेंद्र शर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया . वहीं नुतनचटी सार्वजनिन दुर्गोत्सव के सदस्यो के हांथो समाजसुधारक दंपति नरेंद्र शर्मा एवं मंजू शर्मा के द्वारा कमिटि को सम्मानित किया गया .


शहर से संलग्न पुआबागान सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमिटि के सचिव विदेश पात्र ने समाजसेवी दुर्गाप्रसाद पोद्दार से पुरस्कार ग्रहण किया .साथ ही साथ श्रेष्ठ प्रतिमा के तौर पर व्यापारीहाट सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमिटि को भी सम्मानित किया गया .मौके पर पीवीटीवी के तरफ से प्रणव कुमार ने उन्हें सम्मानित किया .मौके पर सचिव दिलीप अग्रवाल एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे .
इसके अलावा फाँसीडाँगा सुकान्त पल्ली सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमिटि को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया .जहा कमिटि के सचिव दीपक पोद्दार ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया . सुरक्षा संस्था के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा, सलाहकार विमल गुप्ता एवं मुख्य पदाधिकारी कुमार जितेंद्र ने
सम्मान के तौर पर ट्राफी एवं प्रशस्त्री पत्र प्रदान किया गया .।

Leave a Reply