ASANSOL

FOSBECCI Durgapuja Award : आसनसोल-बर्नपुर के श्रेष्ठ पूजा आयोजक हुए पुरस्कृत

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े व्यवसायी संगठन FOSBECCI की तरफ से इस साल से दुर्गापूजा पुरस्कारों का आयोजन किया गया था । इस साल आसनसोल बर्नपुर शिल्पांचल  क्षेत्रों के ही श्रेष्ठ पूजा आयोजक को यह पुरस्कार दिए गए । आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित एक निजी होटल मे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जहां शिल्पांचल के विभिन्न पूजा कमिटीओं के प्रतिनिधि शामिल थे । इस मौके पर फास्बेक्की के पदाधिकारियों में सचिन राय, विनोद गुप्ता, शोभन बासु, पवन गुटगुटिया,  मनोज कुमार साहा, मुकेश तोदी, श्रवण अग्रवाल,  सतपाल सिंह कीर, अमेरिका से आये विवेक गुप्ता आदि उपस्थित थे ।

इस मौके पर सचिन राय ने कहा कि इस साल से फोसबेकी की तरफ से इन पूजा पुरस्कारों की शुरुआत की गई । पुरस्कार देने के लिए फोसबेकी के जजों द्वारा कोरोना काल में मंडप निर्माण साफ सफाई थीम स्वच्छता जैसे कई मापदंडों पर विचार करने के बाद ही पूजा कमिटीओं को पुरस्कृत किया गया । उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है इसी वजह से कोरोना को मद्देनजर रखते हुए कैसे पूजा का आयोजन किया गया है उसपर भी जजों ने अंक दिए हैं । महिलाओं द्वारा परिचालित पूजा में श्रीपल्ली नवजाग्रत संघ हिल व्हिउ पूजा कमिटि पुरानाहाट सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटि । पांच लाख से नीचे के बजट वाले पूजा में कल्याणपूर आदि पूजा हिल व्हिउ पार्क स्पोर्टिंग क्लब बटतला आदि दुर्गा पूजा कमिटि वहीं पांच लाख से उपर के बजट वाले पूजा में कल्याणपूर के सेक्टर दुर्गापूजा कमिटि अपकार गार्डन दुर्गापूजा कमिटि कल्याणपूर सार्वजनीन दुर्गापुजा कमिटि को पुरस्कृत किया गया ।

महिलाओं द्वारा परिचालित पूजा आसनसोल और बर्नपुर क्षेत्र:

नवजाग्रत संघ श्रीपल्ली आसनसोल हिल व्हिउ पूजा कमिटि आसनसोल पुरानाहाट सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटि बर्नपुर आमरा सबाई सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटि 

आसनसोल पांच लाख तक का बजट आसनसोल क्षेत्र कल्याणपूर आदि पूजा हिल व्हिउ पार्क स्पोर्टिंग क्लब बटतला आदि दुर्गापूजा कमिटिशिमुलतला सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटिपर्यावरण के लिए श्रेष्ठ पूजा ट्रैफिक कालोनि दुर्गापूजा कमिटि आसनसोल  सर्वश्रेष्ठ थीम पूजा केएसटीपी पूजा कमिटि आसनसोल 

पांच लाख तक का बजट बर्नपुर क्षेत्र रामबांध सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमिटिनौजवान क्लबआमबागान सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटि

पांच लाख से ज्यादा के बजट की पूजा आसनसोल क्षेत्र कल्याणपूर के सेक्टर दुर्गापूजा कमिटिअपकार गार्डन दुर्गापूजा कमिटिकल्याणपूर सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटि कोर्ट रोड पूजा कमिटि

सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा आसनसोल क्षेत्र रवीन्द्रनगर उन्नयन समिति 

पांच लाख से ज्यादा की बजट वाली पूजा बर्नपुर क्षेत्र नेताजी स्पोर्टिंग क्लब ए बी टाईप

सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा बर्नपुर क्षेत्र राधानगर एथलेटिक क्लब 

विशेष आध्यात्मिक पुरस्कार महाबीर स्थान पूजा सृष्टि नगर शारदोत्सव कमिटि बस्तीन बाजार सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटि

Leave a Reply