ट्रैफिक कॉलोनी दुर्गापूजा कमेटी द्वारा आयोजित कुमारी पूजा बनी आकर्षण का केन्द्र
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के ट्रैफिक रेलवे कॉलोनी दुर्गापूजा कमेटी द्वारा गुरुवार को महानवमी पर आयोजित कुमार पूजा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। यहां महानवमी पर मां दुर्गा के रूप में कन्या का पूजन किया गया। यहां तमाम श्रद्धालुगण एवं आयोजन कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद थे। ट्रैफिक कॉलोनी की दुर्गापूजा के दर्शन के लिए राज्य के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक, डीआरएम परमानंद शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग आये थे।



