ASANSOLधर्म-अध्यात्म

Asansol में सादगी से मना जश्न ए मिलाद, मंत्री व प्रशासक कार्यक्रम में हुए शामिल दी मुबारकबाद

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में ईद मिलाद उन नबी का पर्व कोरोना संकट के कारण सादगी से मना। इस बार भी कोई जुलूस का आयोजन नहीं हुआ। सामाजिक संस्था ह्युमिनिज्म की ओर से आसनसोल सिटी बस स्टैंड के समीप ईद मिलाद-उन-नबी को करुणा दिवस के रूप में पालन किया गया। मौके पर आसनसोल उत्तर के विधायक सह राज्य के विधि, कानुन व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मो.सैयद अफरोज, पांडवेश्वर के तृणमूल अल्पसंख्यक अध्यक्ष हैदर मंडल के आलावा वजीहउद्दीन जमाल, जीशान ईलाही, राजु अहलूवालिया सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम में ह्युमिनिज्म संस्था की ओर से शरबत, खिचड़ी और अन्य खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया। मौके पर मंत्री मलय घटक ने  कहा कि इस्लाम हमेशा अमन और शांति का पैगाम देता रहा है। उन्होंने ह्युमिनिज्म संस्था को भी इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसी कृत्यों से ही समाज में भाईचारा बढ़वा मिलता है। । वहीं चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने भी ह्युमिनिज्म के सदस्यों को इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी और सभी को ईद मिलाद-उन-नबी की बधाई देते हुए नबी के दिखाए रास्ते पर चलने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *