सौ करोड़ वैक्सीनेशन होने पर विधायक के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : गुरुवार 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने का रिकार्ड बनाने पर कुल्टी के विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार के नेतृत्व में बराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों एवं डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित थें भाजपा कुल्टी मंडल 1 के सभापति बबलू पटेल, पवन मुरर्का, अनुप अग्रवाल, प्रेमदेव दास, मनमोहन राय, राजु यादव, सोनु चौरसिया, आदित्य नारायण शर्मा, जितेन बाउरी, जोगा मंडल, बबलू शर्मा।



SAIL Wage Revision : NJCS बैठक आज, इंतजार होगा खत्म या फिर नई तारीख टिकी नजर