Sail Wage Revision latest news : 60 हजार इस्पातकर्मियों का 58 महीने का इंतजार खत्म ! सस्पेंस बरकरार दोपहर 12 बजे का इंतजार
कर्मियों में भारी असंतोष, यूनियनों के प्रति आक्रोश, CITU का MOU साइन करने से इंकार
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : (Sail Wage Revision latest news in Hindi) के करीब 60 हजार कर्मियों का 58 महीनों का इंतजार खत्म हुआ। 13 फीसदी एमजीबी और 26.5 फीसदी वैरिएबल पर्क्स के साथ वेतन समझौते पर मुहर लग रही है। यह समझौता दस साल के लिए होगा। एक अप्रैल 2020 से करीब 19 महीने का एरियर का भुगतान प्रबंधन शीघ्र कर देगी। वहीं बाकी 39 महीनों के एरियर का भुगतान तीन किस्तों में तीन वित्तीय वर्ष में किया जायेगा। लंबे समय से लंबित वेतन समझौते को लेकर स्थिति स्पष्ट होने पर कुछ कर्मियों में जहां संतुष्टि है, वहीं काफी में असंतोष देखा जा रहा है।




सेल कर्मियों के वेतन समझौता को लेकर एनजेसीएस (NJCS) बैठक में सांप-सीढ़ी के खेल के जैसे प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता चलती रही। प्रबंधन पहले की तरह 20 फीसदी पर्क्स पर ही अड़ा रहा। जिसके बाद यूनियनें 30 से 28 पर आ गई। इसके बाद प्रबंधन 22 फीसदी पर आया। लेकिन यूनियनें 28 पर ही अड़ी रही। उसके बाद कुछ देर का ब्रेक हुआ। फिर प्रबंधन 23 फीसदी पर आई, लेकिन सांकेतिक तौर पर 24 का प्रस्ताव दिया। वहीं बाद में प्रबंधन 25 पर आया, कोई यूनियन 27 कोई 27.5 पर आया तो कोई 28 पर ही अड़ा रहा। इसके बाद प्रबंधन 26.5 फीसदी पर राजी हुआ, सीटू और बीएमएस को छोड़ अन्य यूनियनें सहमत हो गये। सीटू ने कहा कि समझौते में काफी विसंगति है, इसलिए वह लोग समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। समाचार लिखे जाने तक समझौते का ड्राफ्ट तैयार हो रहा था। देर रात तक समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हुआ कल दोपहर 12:00 बजे प्रबंधन और यूनियन के प्रतिनिधि बैठेंगे तब शायद समझौते पर हस्ताक्षर होगा.
(Sail Wage Revision latest news in Hindi) प्रबंधन ने इस दौरान विदेशों से आयातित कोयले की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के कारण अगले महीने से सेल को घाटा होने का रोना रोया। प्रबंधन ने कहा कि विदेशों से आने वाले कोयले की कीमत 110 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 410 डॉलर तक पहुंच गई है। सेल 90 फीसदी कोयला विदेश से मंगाता है, आज कोयले की कीमत 11 हजार रुपये प्रति टन से बढ़कर 33 हजार रुपये प्रति टन है। नवंबर महीने में सेल को घाटा हो सकता है। डीएसपी, आईएसपी, भिलाई में प्रति माह 500 करोड़ का नुकसान हो सकता है।
वहीं इस दौरान कर्मियों में काफी आक्रोश देखा गया। सोशल मीडिया पर कर्मी अपनी खीझ निकालते दिखे।
13% पर संभावित पे स्केल ( सौजन्य आर सोनू के फेसबुक पोस्ट से)
01 जनवरी 2017 से
(बगैर अतिरिक्त इंक्रिमेंट का )
S1- 25060-3% -35070
S2 – 25810-3%-36730
S3- 26600-3%- 38170
S4- 27080-3%- 40440
S5- 27390- 3% – 43600
S6- 27710-3%- 47610
S7 – 27870- 3%- 49450
S8- 28030-3%- 51330
S9- 28180-3%- 56170
S10- 28340-3%-66540
S11- 28500- 3%- 69580
SAIL Wage Revision : NJCS बैठक आज, इंतजार होगा खत्म या फिर नई तारीख टिकी नजर
NJCS बैठक 21 को, इस्पात कर्मियों का 57 महीनों का इंतजार होगा खत्म ?