ASANSOLKULTI-BARAKAR

KULTI में पुलिस ने जब्त किया भारी मात्रा में कफ सिरप !

बंगाल मिरर, एस सिंह/ साबिर अली : (Asansol News Today) आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के कुल्टी Kulti थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग से कल रात पुलिस ने एक ट्रक कफ सिरप जप्त किया है बताया जाता है कि यह कार्रवाई राज्य पुलिस की एसटीएफ द्वारा की गई है हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ बताने से इंकार कर रही है कल रात ही जब ट्रक को कुल्टी थाना लाया गया ट्रक से पेटियों को उतारकर थाने में रखा गया है।

KULTI में पुलिस

कोई भी पुलिस अधिकारी से लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बता रहा है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन पेटियों में कफ सिरप हो सकता है अब इनके अंदर क्या है और पुलिस ने उन्हें जप्त किया है यह पुलिस द्वारा आधिकारिक बयान दिए जाने के बाद ही पता चल पाएगा बताया जा रहा है कि पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है इन पेटियों में कफ सिरप ही है या कुछ और इसकी भी छानबीन की जा रही है छानबीन के बाद याद तक आधिकारिक तौर पर पुलिस कुछ बताएगी पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है गौरतलब है कि इससे पहले इस इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ हो चुका है

Sail Wage Revision latest news : 60 हजार इस्पातकर्मियों का 58 महीने का इंतजार खत्म ! सस्पेंस बरकरार दोपहर 12 बजे का इंतजार

हाई प्रोफाइल कैदियों से भरे Asansol विशेष सुधारगृह में मचा हंगामा, 3 मोबाइल, कैदियों ने की थी भूख हड़ताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *