ASANSOL

Vice Chairperson ने किया तालाब का निरीक्षण, दिया सफाई का निर्देश

बंगाल मिरर, आसनसोल : (Asansol News in Hindi )आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 40 के आराडांगा स्थित शिवसागर तालाब की दयनीय स्थिति की खबर पाकर निगम के उप चेयरमैन डा. अमिताभ बसु ने गुरुवार को दौरा किया। इस दौरान युवा टीएमसी नेता चंकी सिंह,  सैनिटरी इंस्पेक्टर केपी घोष, मनोज यादव आदि मौजूद थे। उनके साथ नगरनिगम के सैनिटेशन विभाग की टीम भी थी।

इस दौरान तालाब के पुनरुद्धार को लेकर लगातार प्रयास कर रहे युवा टीएमसी नेता चंकी सिंह ने कहा कि इस अंचल में सैकड़ों परिवार छठ पूजा करते हैं। लेकिन यहां तालाब होने के बावजूद उन्हें अर्घ्य देने के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है। वर्षों पहले इस तालाब में ही छठपूजा होती थी। इसलिए इस तालाब का पुनरुद्धार किया जाये, ताकि यहीं पर छठ पूजा का आयोजन हो सके। जिसके बाद वाइस चेयरमैन डा. बसु टीम के साथ निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के बाद सैनिटेशन विभाग के कर्मियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द तालाब की सफाई कराई जाये। उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर से प्रयास करेंगे कि तालाब को जल्द से जल्द बेहतर बनाया जा सके। 

Leave a Reply