ASANSOL में हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने मांगा जुर्माना तो लेटा सड़क पर
बंगाल मिरर, आसनसोल : ASANSOL में हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने मांगा जुर्माना तो लेटा सड़क पर। शनिवार को आसनसोल दक्षिण थाना के जीटी रोड पर अचानक से एक व्यक्ति बीच सड़क पर सो गया, जिस कारण जाम लग गया। उसके सड़क पर लेट जाने के कारण अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने देखा कि आसनसोल के मोहिशीला गांव निवासी गणेश साधू नामक व्यक्ति सड़क पर लेटकर पुलिस द्वारा गाड़ी पकड़े जाने का अपना विरोध कर रहा था। उसके बाद पुलिस उसे वहां से हटा कर ले गई।
इस दौरान उसने कहा कि वह बाइक लेकर कुछ काम के लिए धनबाद गया था वहां से लौट रहा था तभी उसको पुलिस ने रोक कर उससे गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। उसने कहा कि उसके बाइक का कागज फेल है। उसके बाद पुलिस ने उसे गाड़ी के ऑरिजनल कागज लाने नहीं तो जुर्माना भरने को कहा और बाइक रख लिया। फिर व्यक्ति ने आसनसोल जीटी रोड पर लेट गया। उसकी मांग थी कि उसे उसकी बाइक दे दी जाये, तभी वह उठेगा। इस दौरान जीटी रोड पर व्यापक जाम लग गया। वहीं गणेश का कहना है कि एक तो कोरोना के कारण काम धंधा नहीं है और रोड पर आने से पुलिस पकड़ ले रही है। फाइन देने के लिए रुपये नहीं है, आखिर वह क्या करे।