Asansol नगरनिगम Kulti के 6000 घरों में पानी का कनेक्शन देगी : चंद्रशेखर कुंडू
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : आसनसोल नगरनिगम के कुल्टी अंचल के हजारों लोगों को घर-घर पानी कनेक्शन का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। नगरनिगम बोर्ड सदस्य सह कुल्टी बोरो प्रभारी चंद्रशेखर कुंडू ने कुल्टी जल परियोजना की स्थिति को लेकर अभियंताओं के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की। इसकी विस्तृत जानकारी लेने के बाद चंद्रशेखर कुंडू ने बताया कि नगरनिगम द्वारा कुल्टी अंचल के तीन बोरो के अधीन 28 वार्डों में अब तक 32 हजार 730 घरों तक पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। शीघ्र ही 6000 और घरों में पानी का कनेक्शन पहुंचाया जायेगा
। इससे इस अंचल के हजारों परिवारों को सुविधा होगी।गौरतलब है कि विभिन्न कारणों से कुल्टी जल परियोजना वर्षों से लंबित थी। जिसे तत्कालीन मेयर जितेंद्र तिवारी के कार्यकाल में पूरा किया गया। कुल्टी जल परियोजना पर करीब ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च किये गये। इस दौरान 32 हजार से अधिक घरों में पानी कनेक्शन किया गया। लेकिन कुछ बाकी रह गये। अब बाकी बचे घरों में पानी पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।