ASANSOL

आस्था का त्यौहार मिलन कार्यक्रम

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज सायं ३-३०बजे से आस्था साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, आस्था का त्यौहार मिलन कार्यक्रम श्री नरेश जी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बतौर मुख्य वक्ता,बी.सी.काॅलेज आसनसोल के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.विजय नारायण ने त्योहार मिलन के औचित्य एवं प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
आस्था के संयोजक नवीन चन्द्र सिंह के शिष्य श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह (DIG BSF,Colkata)की सपत्नीक उपस्थिति से कार्यक्रम महिमा मंडित हो गया।


कार्यक्रम की शुरुआत सुरेश पासवान के भाव प्रवण (राधा-कृष्ण) संगीत से हुई। अवधेश कुमार, आनन्द जी ने अपनी कविता पढ़ी।श्रीमती मृदुला प्रसाद ने पहले आदरणीय दारोगा नाथ गोस्वामी जी द्वारा प्रेषित कविता को स्वर दिया, फिर अपनी रचना सुनाई। उपस्थित लोगों ने गोस्वामी जी की निष्ठा और उनकी रचना को सराहा।
शिल्पांचल के प्रख्यात कथाकार श्री महावीर राजी, अशोक आशीष, शिक्षक अनिल कुमार सिंह, सन्तोष कुमार बरनवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप साहू, भोले शंकर सिंह (डी.ए.वी, पब्लिक,कन्यापुर),सुरेश कुमार ओझा,राम प्रसाद गुप्ता, रणवीर सिंह, सुशील कुमार सिंह एवं कवि पवन बाॅंका बिहारी प्रभृति ने
अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाॅंद लगा दिया।

मनोहर भाई पटेल ने बुढ़ापे को हास्य-व्यंग्य की चासनी में डुबा कर ऐसा परोसा कि सबों ने चटकारे लेकर रसास्वादन किया।
संयोजक नवीन चन्द्र सिंह ने सबों का अभिनन्दन किया। संरक्षक श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने सबों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद किया। कार्यक्रम का कुशल एवं सांस्कृतिक संचालन “प्रमिला मेमोरियल एडभांस्ड स्कूल, कोलकाता की हिन्दी शिक्षिका श्रीमती कविता शर्मा ने की।
अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल जी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में सबों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आयोजन की सफलता का श्रेय , उपस्थित लोगों के धैर्य और निष्ठा को दिया।

Leave a Reply