Asansol मारवाड़ी युवा मंच जोन पांच की बैठक, वार्षिक पुरस्कार वितरण
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के जोन पांच की आसनसोल के एक निजी होटल में एक बैठक हुई । इस जोन में कुल आठ शाखाएं हैं । बैठक में इन सभी आठों शाखाओं के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे । जोन पांच के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल द्वारा आहुत इस बैठक में पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय के अध्यक्ष आशिष अग्रवाल , महामंत्री संदीप शर्मा , संगठन के उपाध्यक्ष मुख्यालय गोपाल शर्मा , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल मोहनका , पूर्व प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल , पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे । इस बैठक के दौरान संगठन के विभिन्न विषयों को लेकर संगठन के करीब 80 पदाधिकारियों ने मतों का आदान प्रदान किया ।
इस मौके पर किस तरह से पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी शाखा का और विस्तार किया जाए इसपर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । इसके साथ ही यहां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया । सभा के दौरान संगठन के सदस्यों के विस्तारीकरण पर भी चर्चा की गई । मौके पर अनंता शाखा आसनसोल सिटी , बर्नपुर मारवाड़ी युवा मंच सहित विभिन्न क्षेत्र के मारवाड़ी युवा मंच के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
इस मौके पर आसनसोल सिटी शाखा के संदीप दारूका , अंकित अग्रवाल , हर्ष खंडेलवाल , कुणाल अग्रवाल , अतुल सिंघानिया , रौनक अग्रवाल , अंकित अग्रवाल ( ब्लड ) , विकास जालान , चंदन अग्रवाल , अनूप केडिया सहित अन्य मौजूद थे ।