West Bengal

Diwali और Chhath के दिन 2 घंटे, Christmas  और New Year की पूर्व संध्या 35 मिनट तक Green पटाखे जलाने की छूट

बंगाल मिरर, कोलकाता :पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( WBPCB) ने दिवाली ( Diwali) और छठ पूजा ( Chhath)  तथा क्रिसमस ( Christmas )  और न्यू ईयर ( New Year ) की पूर्व संध्या के दिन Green पटाखे जलाने पर बैन लगा दिया है। दिवाली और छठ के दिन सिर्फ दो घंटे के लिए तथा क्रिसमस और न्यू ईयर की पूर्व संध्या के दिन  35 मिनट तक ग्रीन पटाखे जलाने की छूट दी गयी है।

Green पटाखे
Photo by Suvan Chowdhury on Pexels.com


 पीसीबी द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार दिवाली की रात 8 बजे से 10 बजे तक और छठ पूजा की सुबह 6 बजे से 8 बजे तक ग्रीन पटाखे जलाए जा सकते हैं। वहीं क्रिसमस और नये साल की पूर्व रात 35 मिनट तक ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति होगी। पीसीबी द्वारा कहा गया है कि राज्य में किसी भी प्रकार के पटाखों को जलाने की अनुमति नहीं है। 


मालूम हो कि पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और हरियाणा में पहले से ही पटाखों पर बैन लगा है। उल्लेखनीय है कि पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के संबंध में एक याचिका कोलकाता हाईकाेर्ट में लम्बित है तथा इस पर सुनवाई 29 अक्टूबर को होनी है। इधर, पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर पटाखों की धर पकड़ शुरू कर दी है।

Asansol-Durgapur के 5 पर्यटकों की मौत, उत्तराखंड में हुए हादसे के शिकार

Real Estate को सरकार ने दी राहत, आयेगा बूम, व्यापारियों ने किया स्वागत 

Leave a Reply