Asansol-Durgapur Police का विजया मिलन, विशिष्ट लोगों का सम्मान
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: Asansol-Durgapur Police का विजया मिलन, विशिष्ट लोगों का सम्मान। रविवार को निघा स्थित एक होटल में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस सेंट्रल डिविजन द्वारा विजया मिलन का आयोजन किया गया
यहां अतिथि के रूप में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम, कार्य नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती, रामकृष्ण मिशन आसनसोल के सचिव स्वामी सोमात्मानंद, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी, विधायक विधान उपाध्याय, विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, डीसीपी अंशुमान साहा डॉ कुलदीप एस एस रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ आयुक्त डॉ चंद्रमोहन मिश्रा आदि उपस्थित थे।
इस दौरान मौलाना इमदादुल रसीदी, आसनसोल गुरुद्वारा के ग्रंथी सुरजीत सिंह, चर्च के फादर, रानीगंज की अभिशिक्ता दास को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल शिव शंभू नाथ झा पूर्व एमआईसी अनिमेष दास गुलाम सरवर पूर्व पार्षद सीके रेशमा बाजार कमेटी के पिंटू गुप्ता, फास्बेक्की के सचिन राय आदि उपस्थित थे