BusinessSPORTS

हरियाणा की बॉक्सर शिक्षा और भारती को गोद लिया मैथन एलॉयज ने

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर :   भारत प्रतिभाओं से भरा पड़ा है और उन्हीं में से हरियाणा के शिक्षा और भारती नामक दोनो बॉक्सरों को माईथान एलॉयज के द्वारा गोद लेने पर आज माईथान एलॉयज प्रागण में सम्मानित करते हुए माईथान एलॉज लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंधक सह निदेशक सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने कहा इसके पूर्व 27 जुलाई को राष्ट्रीय बॉक्सर चैम्पियन मोनिका को भी गोद लिया गया था ।  उन्होंने कहा शिक्षा और भारती बहुत ही गरीब परिवार से  है दोनों को मानोबल बढ़ाने के लिए और राष्ट्र का नाम रोशन करने का उद्देश्य से दोनों का खर्च माईथान एलॉज आज से खर्च वाहन करेगी आज से दोनों खेलाड़ी के आलावे उनके कोच विजय हुडा माईथान एलॉज परिवार में शामिल कर लिया गया है


उन्होंने कहा कि इस तरह खिलाड़ियों का सहयोग करने के लिए अपने पूर्वजों से सीखा हु उन्होंने कहा कि बराकर का सरकारी अस्पताल ,और मारवाड़ी बिद्यायलय उनके पूर्वजों द्वरा निर्माण कराया गया है इसके अलावै नियामत पुर इसको रॉड में गरीब ओर अशहाय बचो के लिए 40 कमरों का एक बिधायलय का निर्माण कराया जारहा है इस के अलावै रूपनरायनपुर में आई आई टी कॉलेज चलाया जारहा है ।इस अवसर पर दोनों खिलाडियो ने कहा प्रतिदिन 3 से 4 घण्टे अभायस करते है सिछा ने बताया कि विश्व बॉक्सिंग चेम्पियन में उनका सेलेक्शन होगया है और वह भाग लेंगी ।

श्री अग्रवाल ने कहा माईथान एलॉयज के सभी लोग एक परिवार है संगठन नही और महिला प्रतिभाओ से भरा है इस के पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल के राम कृष्ण मिशन के स्वामी देवश्रया नंदा जी महाराज ,सुभाष चन्द्र अग्रवाल ,सुबोध चन्द्र अग्रवाल शहीत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया और भगवान गजानंद की वंदना तथा राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया ।

इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर सुबोध अग्रवाल ने कहा सिछा और भारती राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय मुकेबाज खिलाड़ी को आर्थिक सहयोग करने के लिए पूरे माईथान एलॉज परिवार को धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए सिमरन सिह सभी को स्वागत करतेहुए यथा योग अभिवादन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन आसनसोल के प्रमुख देवा श्री नंदा महाराज ने कहा कि माँ कल्यानीश्वरी माता की किरपा सभी लोगो पर है और माँ के आशीर्वाद से श्री अग्रवाल देस के खेलाडियो को कम्पनी की और से खर्च उठाने का जो बीड़ा लिया है उसके लिए उन्होंने धन्यवाद दिया । इस अवसर पर फोस्बेकिक के अध्यक्ष आर पी खेतान ,पवन गुट गुटिया,अजय खेतान ,जय प्रकाश डोकानिया , सचिन्द्र नाथ राई ,अशोक चक्रवती ,राज कुमार भगत ,अरुण भारतीय अन्य लोगो ने अपने अपने बिचार रखा

कार्यक्रम के समापन के बाद भारती ओर सिछा दोनों रिंग में उतर कर 3 राउंड खेल का प्रदर्शन उपस्थित लोगों के बीच किया जिसे लोगो ने काफी सहराया इस अवसर पर कोच विजय होंडा ने शिछा को विजेता और भारती को उप विजेता घोषित किया दोनों को कंपनी की औऱ से मोमेंटो देकर समानित किया गया । मंच पर उपस्थित लोगों को कंपनी की और से बुके देकर समानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने महाप्रबंधक सीबी सिह के अलावै मोमिता राय , संजय गोस्वामी शहीत कम्पनी के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *