ASANSOL

सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 9 वें स्टूडेंट अवार्ड का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल: सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 9 वें स्टूडेंट अवार्ड का आयोजन किया गया। फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के नाम से समर्पित यह कार्यक्रम सिख वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजन किया गया जिसमें आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धर्म प्रचार कमेटी जमशेदपुर गुरमत लहरपुर गणेश इन आसनसोल एवं स्थानक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ

स्टूडेंट अवार्ड का आयोजन

सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा हर साल की तरह इस बार भी हम लोग छात्र छात्राओं को अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर उनको सम्मानित किया है साथ में फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को समर्पित इस कार्यक्रम में युवा छह खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया है सिख वेलफेयर सोसाइटी हर साल यह कार्यक्रम करवाती है और आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम होता है

सिख वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सह आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा इस बार सिंह इज़ किंग का अवार्ड तरसेम सिंह और महेंद्र सिंह को दिया गया है हम लोग बहुत ही खुशी हैं कि इनको सिख समाज के लिए और सामाजिक कार्यों के लिए अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सिंह इज़ किंग का अवार्ड मिला हैलाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड जगमोहन सिंह कोलकाता ,मनजीत सिंह कोलकाता, चेतन सिंह कोलकाता, राजेंद्र सिंह बर्नपुर, करनैल सिंह उखड़ा हरदेव सिंह कोलकाता, स्वर्ण सिंह बहुला ,गुरनाम सिंह बहुला संतोष सिंह गोविंद नगरमरणोपरांत उनको सम्मान आर एस चौधरी सरदार पीतम सिंह को दिया गया कौम दे हीरे अवार्ड जसप्रीत कौर दुर्गापुर ,ममता सलूज कुल्टी , बेबे नानकी अवार्ड बलवीर कौर बर्नपुर सुखविंदर कौर चिनाकुरी रंजीता कौर श्रीपुर प्रीतम कौर अंडालसिख वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रंजीत सिंह दोल ने कहा आज अगर हम लोग छात्र छात्राओं को अच्छी पढ़ाई में नंबर लाने वालों को उत्साहित करेंगे इस को देखकर दूसरे छात्र छात्राएं भी अच्छी पढ़ाई करेंगे और शिक्षित होने से समाज में अच्छा कार्य करेंगे हम लोग का यही मकसद है की बच्चे शिक्षित हो

आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा, प्रवक्ता मनजीत सिंह निरसा ने कहा गतका जिसको की सिख मार्शल आर्ट कहते है के करतब के साथ किसान संघर्ष के ऊपर नाटक जमशेद पुर धर्म प्रचार कमेटी ने प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम में अभिजीत घटक, चैम्बर के सदस्य, कोलकाता से जगमोहन सिंह, मंजीत सिंह जीता उपस्थित थे सुरवात गुरबाणी से हुई माता गुजरी जत्था ने कीर्तन कर किया बाद में अतिथियों का सन्मान किया गया अंत मे लंगर भी छकाया गया

हरियाणा की बॉक्सर शिक्षा और भारती को गोद लिया मैथन एलॉयज ने

Dasu का दावा हजारों भाजपाई टीएमसी में आने को तैयार, जितेन्द्र के आरोपों पर किया पलटवार

Leave a Reply