Burnpur Youngmen’s एसोसिएशन द्वारा आकर्षक होगा Kalipuja आयोजन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर के रामबांध स्थित यंगमेंस एसोसिएशन ( Youngmen’s Association ) द्वारा इस बार भी आकर्षक काली पूजा ( Kalipuja ) का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि यंगमेंस एसोसिएशन की कालीपूजा पूरे राज्य में प्रसिद्ध है। यहां इस बार भी महिलाओं द्वारा ही कालीपूजा का संचालन किया जाएगा।
एसोसिएशन के कर्णधार रहे रीतेन बसाक का बीते 14 जनवरी 21 को निधन होने के बाद पूजा आयोजन की जिम्मेदारी उनके पुत्र रीजू बसाक ने अपने कंधों पर लिया है। इस बार की कालीपूजा को अपने पिता की स्मृति में वह कर रहे हैं।
उनहोंने बताया कि कांथी के जाना डेकोरेटर द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इसका थीम बांग्ला में अंतर शाह रखा गया है, इसमें मानव शरीर की आंतरिक खुबसूरती को ही थीम के रूप में रखा गया है।
Burnpur Youngmen’s एसोसिएशन द्वारा पंडाल को बनाने में बांस, बटाम, प्लाई, कपड़ा का पाट, टोकरी, लोहे का स्ट्रक्चर, फोम के काम के अलावा हाथ की कला भी पंडाल में दिखेगी। प्रतिमा को दुर्गापुर के अरुण पाल द्वारा तैयार किया जा रहा है, विद्युत साज-सज्जा दुर्गापुर के ही उत्तम इलेक्ट्रिकल द्वारा की जाएगी।
SAIL PAY REVISION NEWS : अधिकारी मस्त, कर्मचारी पस्त !
Asansol-Burdwan के बीच 12 जोड़ी Memu Trains, देखें Time Table