अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : डीसी
बंगाल मिरर, एस सिंह( क्राइम रिपोर्टर ), आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना के बड़तोड़िया न्यू टाउन बाउरीपाड़ा आनंदनगर सिमुलिया इलाके में धड़ल्ले से चल रहे जुआ घर के संचालक पुलिस कई बार छापेमारी के बाद भी पकड़ नही पाई। लेकिन विभिन्न इलाको में चल रहे उसके जुआ घर को ध्वस्त कर दिया इधर जुआ संचालक को मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वह करीब एक साल से चकमा देकर घूम रहा। जुआ के अवैध धंधे से अकूत संपत्ति खड़ी की है, उसके गुर्गे अभी भी सक्रिय हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसी (सेंट्रल) डॉक्टर कुलदीप एसएस का कहना है कि किसी भी तरह का अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जो भी अवैध कारोबार में लिप्त हैं, पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई करेगी।