KULTI-BARAKAR

EB का प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ अभियान, हड़कंप

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 1 नवम्बर :  शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ इंफोर्समेंट शाखा ने अभियान चलाया। इबी के 5 सदस्य की एक टीम बराकर बाजार के विभिन्न दुकानों में जाकर पटाखों की जाच किये लेकिन किसी भी दुकानों में पटाखा नही पाया गया टीम का नेतृत्व इंस्फोर्समेंट के अधिकारी देबेन्दू मुखर्जी कर रहे थे.

श्री मुखर्जी ने बताया कि राज्य सरकार और कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश पर पूरे इलाके में पटाखा की कड़ी से जाच पड़ताल किया जारहा है और दुकानदारों को पटाखा ना बेचनी की चेतावनी दी गई है यदि पटाखा बेचते कोई पाया जायगा उस पर कानूनी कारवाई की जायेगी उन्होंने बताया कि ग्रीन पटाखा छोड़ कर आवाज वाला कोई भी पटाखा नहीं बेचा जासकता है ।इस अवसर पर इंस्फोर्समेंट विभाग के अलावै प्रदूषण विभाग के अधिकारी भी शामिल थे इस अवसर पर श्री मुखर्जी के अलावै दे गौतम सिन्हा ,सुमन्तो साहा ,अजय उपाध्य और बैज नाथ बाउरी सामिल थे ।

Leave a Reply