ASANSOL

Railway Board यात्री सेवा समिति सदस्यों का आसनसोल रेलमंडल दौरा, नियामतपुर चैंबर ने सौंपा ज्ञापन

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- आसनसोल रेल मंडल सीतारामपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड के यात्री सेवा समिति सदस्यों के  दौरे के दौरान नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सीतारामपुर स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव सहित यात्रियों की सेवा के लेकर कई मांगों का एक ज्ञापन पहुंचे सेवा कमेटी के सदस्यों को सौंपा साथ ही रेल मंत्री को सेवा कमेटी के माध्यम से एक ज्ञापन पत्र भी दिया गया कोई सेवा कमेटी के सदस्यों ने आश्वासन देते हुए कहा कि इन मांगों को वे लोग मंत्रालय में रखेंगे जहां तक प्रयास हो मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।मंगलवार की सुबह केंद्रीय सेवा कमेटी के सदस्य गण सीतारामपुर स्टेशन के इलेक्शन में पहुंचे जिसमें मौके पर मुख्य रूप सेश्री गुरविंदर सिंह सेट्टी सदस्य पी सी आर रेल बोर्ड, सुश्री बेबी चिन्की सदस्य पी सी आर, तुषार कुमार घोष, मनोज तिवारी एसीएम सहित आसनसोल मंडल के रेल अधिकारी गन उपस्थित थे

।रेल बोर्ड के यात्री सेवा सदस्यों का स्वागत चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने पुस्प गुच्छ और उत्तरी पहना कर किया उसके बाद सीतारामपुर के विषय में जानकारी देते हुए चेंबर के सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा कि सीतारामपुर एक तकनीकी दृष्टिकोण से काफी बड़ा जंक्शन है जहां मेन लाइन और कोड लाइन विभाजित होती है और एक और मिलन होता है इसके बाद मेन कोड लाइन मुगलसराय मैं जाकर मिलती है श्री सिंह ने काकी सीतारामपुर हमेशा से उपेक्षित होता आ रहा है यहां रात्रि में किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं है नाही बहुत सी जो ऐसी ट्रेन है जिनका स्टॉपेज दिन में है परंतु रात में नहीं वही ऐसी ट्रेनें भी है जो सीतारामपुर से कम कमाउ वाले स्टेशनों में रूकती है परंतु यहां नहीं। सीतारामपुर एक ऐसा जगह है जोकि सड़क माध्यम और रेल माध्यम का एक बड़ा जंक्शन है यहां जामताड़ा धनबाद और पुरलिया जिला को जुड़ने का मुख्य मोर सीताराम स्टेशन से मात्र 1 किलोमीटर से निकलता है जिसकी आसपास की आबादी काफी घनिष्ठ है कोयले की खदान सहित ईसीएल का मुख्यालय स्टेशन से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है वही मात्र हाफ किलोमीटर की दूरी पर  इस 10 जून का माइनिंग मुख्यालय स्थित है पावर पलांट DPS CPS आसपास हैं इसके साथ ही तीन जिला जोकि दो झारखंड को जोड़ने वाली जिला जामताड़ा और धनबाद के लोग कोड लाइन से मेन लाइन या मेन से कोड जाने के लिए यहीं से ट्रेन पकरते हैं। परंतु ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर लोग मजबूरन आसनसोल जाना पड़ता है जिसमें काफी खर्च बैठता है।

वही पुरलिया जिला भी काफी सटा हुआ है जिसके यात्रीगण सीतारामपुर के बाजार होते हुए ही आसनसोल जाते हैं ट्रेनें का ठहराव यहां हो गया तो आम लोगों का पैसे के बचत के साथ रेल का सेल भी काफी बढ़ेगा। रात्रि में ट्रेनों का ठहराव सीतारामपुर स्टेशन में नहीं है किन कारणों से इसकी जानकारी अधिकारी भी नहीं देते हैं सीतारामपुर मात्र एक आसपास के स्टेशनों में एक है जहां जीआरपी और आरपीएफ दोनों की थाना है यहां के जीआरपी, अरपीएफ ही कुल्टी, बरकरार, सलानपुर, रूपनारायणपुर की सुरक्षा व्यवस्था देखते हैं जिससे कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीतारामपुर में कोई दिक्कत नहींं है वही इस स्टेशन में रेलवेे के सभी डपूू इंचार्ज का कार्यालय हैै। चेंबर के सदस्यों ने आए रेलवे बोर्ड के सदस्यों से एक ज्ञापन देखकर उन ट्रेनों की ठहराव की मांग की जोोकि दिन में रूकती है पर रात्री में साथ ही कुछ ट्रेनों की ठहराव की माग की वही यह भी कहा क्रॉसिंग मे ट्रेन काफी स्लो पार करती हैं 1 मिनट के लिए भी स्टोपिज कर दिया जाए तो रेलवे का कोइ नुकसान नहीं होगा।मौके पर चेंबर के अध्यक्ष अशोक सिंह,नारायण ठाकुर निर्मल गुप्ता, कमरूज खान, सुबास टिब्रीवाल उपस्थिति थे।

Leave a Reply