ASANSOL

त्रिपुरा में अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा निशाना : अफरोज

बंगाल मिरर, आसनसोल : त्रिपुरा में अल्पसंख्यकों पर कथित तौर पर किये जा रहे अत्याचार के विरोध में आल इंडिया उलमा एंड मसाइख बोर्ड द्वारा डीएम कार्यालय के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भेजा गया।   पश्चिम बर्दवान के अतिरिक्त जिला शासक डा. अभिजीत शेवाले को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसके जरिए पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से त्रिपुरा की घटनाओं पर चिंता जताई गई और जल्द से जल्द इनपर नकेल कसने की मांग की गयी ।

इस संदर्भ में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सैयद अफरोज के नेतृत्व में ने आरोप लगाया कि त्रिपुरा सरकार की सरपरस्ती में वहां के कुछ असामाजिक तत्व द्वारा भाजपा के साथ मिलकर लोगों पर अत्याचार किए जा रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि खासकर अल्पसंख्यकों को वहां निशाना बनाया जा रहा है । मस्जिदों में आग लगाई जा रही है । अपने ज्ञापन के जरिए इन्होने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से इन गतिविधिओं पर रोक लगाने की मांग की और दोषियों के खिलाफ उचित कानुनी कार्यवाही करने की मांग की । इसके साथ ही उन्होंने पिड़ीतो को सुरक्षा देने की भी मांग की । इस मौके पर सैयद अफरोज के अलावा नदीम हबीबी मौलाना सिराज मौलाना मुजफ्फर रिजवी मह सिराज राजदान आदि उपस्थित थे

Chhath Special Trains बिहार, यूपी जाने के लिए, Time Table देखें 

Leave a Reply