ASANSOL

Chhath Special Trains बिहार, यूपी जाने के लिए, Time Table देखें

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : ( Chhath Special Trains ) आस्था के महापर्व छठ पर बिहार-यूपी जानेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रेलवे की ओर से बताया गया कि दीपावली और छठ पूजा के त्‍यौहारों के दौरान की अतिरिक्‍त भीड़ से निपटने के लिए सियालदह और पटना, सियालदह और रक्‍सौल एवं  कोलकाता और नौतनवा के बीच पूरी तरह से आरक्षित स्‍पेशल ट्रेन चलायी जाएगी।   ·    

Chhath Special Trains

     03765 सियालदह-पटना स्‍पेशल सियालदह से 05.11.2021 को 23:40 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 09:15 बजे पटना पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्‍थान समय दूसरे दिन 02:51 बजे रहेगा।   03766 पटना –सियालदह स्‍पेशल ट्रेन पटना से 06.11.2021 को 10:30 बजे  खुलेगी और उसी दिन 20:45 बजे सियालदह पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्‍थान समय उसी दिन 16:47 बजे रहेगा।  ·   

      03763 सियालदह-रक्‍सौल स्‍पेशल (वाया डानकुनी) सियालदह से 07.11. 2021 को 23:40 बजे  खुलेगी और दूसरे दिन 13:35 बजे रक्‍सौल  पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्‍थान समय दूसरे दिन 02:51 बजे रहेगा।   03764 रक्‍सौल-सियालदह स्‍पेशल (वाया डानकुनी) रक्‍सौल से 08.11.2021 को 21:00 बजे  खुलेगी और दूसरे दिन 12:35 बजे सियालदह पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्‍थान समय दूसरे दिन 08:25 बजे रहेगा।   ·         

03761 कोलकाता-नवतनवा स्‍पेशल (वाया डानकुनी) कोलकाता से 05.11.2021 और 08.11.2021 को 18:30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 11:00 बजे नौतनवा पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्‍थान समय उसी दिन 21:18 बजे रहेगा।  03762 नौतनवा-कोलकाता स्‍पेशल (वाया डानकुनी) 06.11.2021 और 09.11.2021 को नौतनवा से 14:00 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 09:10 बजे कोलकाता पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्‍थान समय दूसरे       दिन 04:47 बजे रहेगा। उपर्युक्‍त Chhath Special Trains  सभी ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के मार्गस्‍थ बर्द्धवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्‍टेशनों पर रुकेगी।

SAIL NEWS PAY REVISION : अधिकारियों और कर्मियों की दिवाली होगी बंपर ! आज खाते में आएगी एरियर की राशि !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *