ASANSOLLatestNational

Asansol के शिक्षक KBC में, हॉटसीट पर होंगे Big-B के सामने

https://fb.gg/v/8-FTMNQi1F/

बंगाल मिरर, आसनसोलAsansol के शिक्षक KBC में, हॉटसीट पर होंगे Big-B के सामने होंगे आसनसोल के शिक्षक इंद्रजीत दे। आसनसोल के दक्षिण धादका निवासी इंद्रजीत दे हीरापुर सर्किल में प्राथमिक शिक्षक है। वह इसी सप्ताह दीवाली स्पेशल एपिसोड में महानायक अमिताभ बच्चन के सामने होंगे। इसके पहले 2018 में आसनसोल के युवक जितेन्द्र प्रसाद बर्मन हॉटसीट तक पहुंचे थे।

Asansol  शिक्षक KBC में

शिक्षक इंद्रजीत दे की इस उपलब्धि से उनके करीबियों के साथ ही शिक्षकों में खुशी की लहर है। पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रूद्र ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है। आसनसोल निवासी तथा हीरापुर सर्किल होने के कारण खुशी और ज्यादा है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि शिक्षक इंद्रजीत केबीसी (KBC 13) में क्या कमाल कर पाते हैं। केबीसी में प्रसारित होने वाले उनसे संबंधित शो की झलकियां सोनी टीवी द्वारा प्रचारित की जा रही है। जिसमें हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के साथ उनके चुटीले अंदाज को दिखाया जा रहा है। संभवतः कल ही उनका एपिसोड प्रसारित होगा।

Chhath Special Trains बिहार, यूपी जाने के लिए, Time Table देखें

SAIL NEWS PAY REVISION : अधिकारियों और कर्मियों की दिवाली होगी बंपर ! आज खाते में आएगी एरियर की राशि !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *