ASANSOL

डीआरएम की उपस्थिति में दिव्यांगों को दिया व्हीलचेयर

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल 13 नंबर मोड़ पर बुधवार को आल इंडिया आरपीएफ एवं बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की ओर से आसनसोल के डीआरएम परमानंद शर्मा एवंग आरपीएफ कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्रा बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सज्जन जालुका फास्बेक्की के पवन गुटगुटिया समाजसेवी पप्पू सिंह के  उपस्थिति में दिव्यांगग मीना देवी को व्हील चेयर एवं बादामी देवी को राशन दिया गया समिति की ओर से 2 व्हील चेयर एवं गरीबों को राशन किट दिया गया

इसके बाद गरीबो को नर नारायण भोज आयोजित किया गया कार्यक्रम में सुरुवात में डीआरएम परमानंद शर्मा कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्रा एवंग राहुल खरकिया को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि आसनसोल एक मिनी भारत का छोटा सा रूप है यहां उन्हें पहले भी रेल में सेवा का मौका मिला है बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा किये गए कार्य को उन्होंने सराहा इस अवसर पर आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी समीर बारी बी साहू श्याम बाबू सिंह बासुकीनाथ झूमा राय चैताली उपस्थित थी

Asansol के शिक्षक KBC में, हॉटसीट पर होंगे Big-B के सामने

Leave a Reply