ASANSOL

भाजपा द्वारा छठव्रतियों को दी गई पूजन सामग्री

बंगाल मिरर, आसनसोल : आने वाले छठ पूजा के पावन अवसर पर आसनसोल साउथ मंडल ३ के उपाध्यक्ष प्रभात दा गुड्डू भईया की तरफ से छठ ब्रतियों को सूप,सारी,नारियल आदि देकर छठ पूजा में सहयोग प्रदान किया गया प्रभात दा ने कहा कि छठ पूजा हिन्दू धर्म का एक मुख्य पर्व है इस दिन भगवान सूर्य और छठ माता की पूजा की जाती है | छठ पूजा का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को पड़ता है।छठ पूजा के दिन श्रद्धालु गंगा नदी के तट पर आकर पवित्र जल में स्नान करते हैं | इस पूजा के जरिये हम भगवान सूर्य को धन्यवाद देते हैं और उनसे अपने अच्छे स्वास्थ्य और रोग मुक्त रहने की कामना करते है |

भगवान सूर्य देव भारत से कोरोना मुक्त करे ऐसी भगवान से प्रार्थना करते हुए जरूरतमंद लोगों में पूजा सामग्री भेंट की गई मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे भारतीय जनता पार्टी आसनसोल के पूर्व जिलाध्यक्ष सह रार बंगाल जोन के कन्वेनर निर्मल कर्मकार महाशय साथ में उपस्थित थे मंडल ३ के अध्यक्ष राज कुमार चटर्जी महाशय और प्रदीप कुमार , बापी बाउरी, प्रिंस साव, धर्मेन्द्र सिंह,बिरजू शाव, मंजीत पासवान, दीपक पासवान, संतोष भगत, पार्थोसारथी दास,बबलू बाउरी आदि कार्यकर्त्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *