ASANSOLASANSOL-BURNPUR

KBC में 25 लाख जीतनेवाले शिक्षक को WBTPTA ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : KBC में 25 लाख जीतनेवाले आसनसोल के शिक्षक को WBTPTA ने किया सम्मानित>, कौन बनेगा करोड़पति के 13 वें सीजन में आसनसोल के शिक्षक इंद्रजीत दे द्वारा 25 लाख रुपये जीतने पर बर्नपुर स्थित वेस्ट बंगाल तृणमूल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएसन कार्यालय में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रूद्र के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

KBC में 25 लाख

अशोक रूद्र के नेतृत्व में हीरापुर दक्षिणपाड़ा फ्री प्राइमरी स्कूल के शिक्षक इंद्रजीत को सम्मानित किया गया। अशोक रूद्र ने कहा कि यह शिल्पांचलवासियों के लिए गर्व की बात है। करोड़ों प्रतिभागियों में चंद ही हॉटसीट तक पहुंच पाते हैं। शिक्षक इंद्रजीत वहां तक पहुंचे और पुरस्कार भी जीता। 
इस दौरान सौम्यदीप घोष, हिमाद्री, युवा टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष अमित सेन आदि मौजूद थे। 

KBC LIVE ASANSOL के शिक्षक ने जीते 25 लाख

Asansol के शिक्षक KBC में, हॉटसीट पर होंगे Big-B के सामने

One thought on “KBC में 25 लाख जीतनेवाले शिक्षक को WBTPTA ने किया सम्मानित

  • KBC. Good evening sir ji. Mira. Name. Sanjeev Kumar Sir me. Gareevhu. Sir. KBC. Me. Mere. Shath. Dhokhahua. He. Sir. 18000rp.akashwarma.ko.diye.he.sir.3maheenahogaye.sir.meri.help.karo

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *