ASANSOL

अभिजीत घटक के नेतृत्व में छठव्रतियों में साड़ी एवं पूजा सामग्री वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक के नेतृत्व में छठव्रतियों में साड़ी एवं पूजा सामग्री वितरण किया गया। कालीपहाड़ी के वार्ड संख्या 38 स्थित भोगनाधौड़ा और बाउरी पाड़ा में 360 छठ व्रतियों में तृणमूल की ओर साड़ी वितरण किया गया। मौके पर आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, वरुण देव, प्रमोद सिंह, पप्पू धारी, टिंकू धारी, काजल बाउरी, उज्जवल कुमार आदि उपस्थित थे।

 जिलाअध्यक्ष अभिजीत घटक ने कहा कि छठ पूजा के उपलक्ष में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2 दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। छठ वर्तमान समय में देश सहित पूरे विश्व में मनाया जाता है।अब खास तौर पर बंगाल में भी छठ पूजा का आयोजन हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाने लगा है। वहीं आसनसोल सिटी बस स्टैंड में भी आइएनटीटीयूसी से व्रतियों को साड़ी एवं पूजन सामग्री दी गई। मौके पर श्री घटक के अलावा संजय सिंह, भानू बोस, मो. कल्लू आदि मौजूद थे।

शक्ति रूपेण संघ की ओर से 360 छठ व्रतियो में पूजन सामग्री और वस्त्र वितरित


बर्नपुर। आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 76 स्थित शक्ति रूपेण संघ की ओर से छठ व्रतियो को पूजन सामग्री और वस्त्र वितरण किये गए। मौके पर आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजित घटक के अलावा रोकेट चटर्जी, राजेश सिंह समेत वार्ड 65 के तृणमूल कार्यकर्तागण उपस्थित थे। इस दौरान अभिजित घटक ने अपने हाथो से छठ व्रतियो को पूजन सामग्री और वस्त्र प्रदान किये। उन्होंने कहा कि छठ पूजा बहुत पवीत्र और सभी त्यौहारों से बड़ा त्यौहार है, इसलिए इसे महापर्व भी कहा है।

उन्होंने कहा कि इस लोक आस्था का महापर्व का सभी काफी श्रद्धा के साथ पालन करते है, ऐसे में कोई भी ऐसा न रहे कि आर्थिक तंगी के कारन पर्व को अच्छा से ना मना पाए, जिसे देखते हुए आज शक्ति रूपेण संघ ने पूजन सामग्री और वस्त्र वितरण का कार्यक्रम रखा, जो कि काफी सराहनीय कार्य है। उन्होंने सभी को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि छठ मैय्या सभी का कल्याण करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *