KULTI-BARAKARराजनीति

कुल्टी में भरत मिलाप

गुटबाजी और अटकलों पर लगा विराम
Kulti TMC
Biman Acharjee & Ujjwal Chatterjee Meeting

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी ः कुल्टी में भरत मिलाप देखने को मिला। कुल्टी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष बिमान आचार्जी
को ब्लॉक अध्यक्ष बनाने के बाद कुल्टी बिधायक उज्वल चटर्जी आज पहली बार उनके कार्यलय पहुचे । वर्षों के बाद विमान और उज्जवल आपस में मिले। जिसके बाद गुटबाजी और अटकलों पर फिलहाल विराम लगता दिख रहा है।


कई दिनों से कुल्टी बिधायक उज्वल चटर्जी और पार्षद अभिजीत आचार्य की जुबानी जंग चल रही थी आज कुल्टी बिधायक उज्वल चटर्जी, पार्षद अभिजीत आचार्य ,ब्लॉक अध्यक्ष बिमान आचार्य,एक साथ नजर आए तथा सकतोड़िया बिमान आचार्जी के पार्टी कार्यलय में एक साथ बैठक कर कुल्टी में पार्टी को मजबूती दिलाने पर चर्चा की गई ।


कुल्टी बिधाय उज्वल चटर्जी की चाहत थी कि पुराने ब्लॉक अध्यक्ष महेशर मुखर्जी को हो कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष बनाया जाय मगर पार्टी के आला नेताओ ने आपसी गुट बाजी मे उनकीं ना सुनी और बिमान आचार्यजी को ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया अब देखना यह कि बिमान काफी लम्बी समय से तृणमूल पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओ से दूर थे ऐसे समय मे जब भारतीय जनता पार्टी कुल्टी बिधान सभा इलाकेमें काफी तेजी से पार्टी की बढ़त बनती जारही है ।
ऐसे में बिमान आचार्यजी को ब्लॉक अध्यक्ष बनाना पार्टी के लिए कितनी सही है यह समय बतायागा ।

Leave a Reply