ASANSOL

महावीर स्थान से दी गई पूजा सामग्री, कल भी दी जाएगी

बंगाल मिरर, आसनसोल : छठ पूजा के उपलक्ष्य पर महाबीर स्थान मंदिर के भक्तों के द्वारा निशुल्क छठ पूजा की सामग्री वितरण की गई । आज के कार्यक्रम के दौरान छठव्रतीयों में सुप वितरित किया गया । सुप के साथ साड़ि सहित फल भी दिए गए । इस संदर्भ में महाबीर स्थान कमिटि के कर्णधार अरुण शर्मा ने कहा कि इनकी तरफ से यह पहला प्रयास है कि छठव्रतीयों को सुप साड़ि आदि बांटे जा रहें हैं ।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल और हाल की बाढ़ के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ था उस वजह से आज का यह कार्यक्रम किया गया । इस मौके पर अरुण शर्मा के अलावा विवेक बरानवाल गुणेश्वर भगत ओमप्रकाश अग्रवाल मणीष भगत मुकेश शर्मा पप्पु सिंह विशाल मिश्रा अजित मिश्रा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply