Asansol में IPL की तर्ज पर GAPL, खिलाड़ियों की हुई नीलामी
बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल : ( Asansol News Today ) आसनसोल में आइपीएल ( IPL) की तरह ग्रैंड आसनसोल प्रीमियर लीग ( Grand Asansol Premier League ) का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आसनसोल के द ग्रैंड होटल में खिलाड़ियों का ऑक्शन का आयोजन किया गया। इसमें शिल्पाँचल की दस फ्रेंचाइजी नें भाग लिया। 350 खिलाड़ियों नें ऑनलाइन-ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से 270 खिलाड़ियों का ऑक्शन के लिए चयन किया गया है जामुड़िया के अक्षत खैतान भी इसमें हैं
Asansol में IPL की तर्ज पर जिसमे खिलाड़ियों को दो हिस्सों में बांटा गया है पहला नार्मल जिनका बेस प्राइस 500 रुपए और दूसरा आइकॉन जिनका बेस प्राइस 1000 रुपए रखा गया है। एक फ्रेंचाइजी 25 हजार में 14 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। न्यूज़ लिखने तक सबसे अधिक ऑक्शन कुल्टी के राकेश शाव को रॉयल चैलेंजर्स हयात ने 8100 रुपए मे बोली लगाई। कालीपहाड़ी हरी ओम क्लब के खिलाड़ी गोविंदा पासवान को हयात टीम ने 2600/- में खरीदा। प्रमोद सिंह ने कहा कि गोविंदा कालीपहाड़ी के साथ हरी ओम क्लब के साथ वार्ड संख्या 38 का नाम रौशन किया।ऐसे ही आगे बढ़ो हम सब तुम्हारे साथ हैं।
इस अवसर पर ग्रैंड आसनसोल प्रीमियम लीग के प्रेसिडेंट सांतनु चौधरी, सेक्रेटरी रोहित यादव उर्फ़ नंदू एवं ग्रैंड आसनसोल प्रीमियर लीग के ब्रांड एम्बेसडर निखिल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।