ASANSOL

Railpar में दो ब्रिज बनाया जायेगा : मलय घटक

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News in Hindi ) आसनसोल उर्दू फाउंडेशन (Asansol Urdu Foundation ) की और से बाल दिवस, शिक्षक दिवस और उर्दू दिवस के उपलक्ष्य पर कुरशी मोहल्ला मोड़ के पास आसनसोल उर्दू फाउंडेशन के कार्यालय समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ( Moloy Ghatak) ने उद्घाटन किया। मौके पर पूर्व पार्षद सह बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, वासिमुल हक़, फाउंडेशन के अध्यक्ष सुजात हुसैन, सचिव सागिर आलम कादिरी, बेलाल खान, तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मो. सयैद अफरोज, डॉ. मो. फ़ारूक़ आजम, फरीदा नाज़, बंटी चक्रवर्ती सहित अन्य गणमान्य लोग मोजूद रहे।

 दो ब्रिज बनाया जायेगा

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक, समाजसेवी और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान आसनसोल उर्दू फाउंडेशन की और से मुश्यारा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों को उतारिये और मंत्री मलय घटक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समम्मानित होने वाले में शिक्षक अब्दुल मनन अंसारी, अनवर अली, रामेंद्र नाथ मुखर्जी, श्री राजेन्द्र प्रसाद, हरिचरण प्रसाद, मो. इस्लाम, मो. अयूब अंसारी, मो. अब्दुल हक़, मो. असलम परवाना, अनवर अली सयैद ग़ुलाम-उल-अंसारी वहीँ छात्रों में मो. शाहज़ामं, अदीबा खातून, डॉ. आफरीन नौशाद, सफिया तालिब, निसात आलम अंसारी इसके साथ सामाजिक संस्था करिश्मा सिटी ट्रस्ट, पायल पीस फाउंडेशन, यंग जनरेशन ब्लड डोनर वेलफेयर सोसाइटी, कल्यानपुर सोशल वेलफेयर सोसाइटी, चांदमारी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी, आसनसोल ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी, इंसानियत सोशल वेलफेयर सोसाइटी, आसनसोल तवोंन नेताजी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, सीतला हैंडीकैप्ड वेलफेयर सोसाइटी और तंज़ीम-उल-खैर वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान 14 पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि माँ माटी मानुष के सरकार गरीबों की सरकार है । आज 34 वर्षो के वाम शासन काल मे जो शिल्पांचल को नही मिला वह पुरष्कार हमे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमे दिया। आज आसनसोल को तृणमूल ने जिला बनाया और जिले में जिला कोर्ट, सीबीआई कोर्ट, केएनयु विश्वविद्यालय, जिला सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के विभिन्न विकास शिल्पांचल के लिए किया है। इसके साथ राज्य में ममता साकार द्वारा 70 जनहित योजनाओं को लोगोँ के लिए लागू किया है। आज उस जनहित योजनाओं के कारण राज्य के करोड़ों लोग लाभांवित हो रहें है।

भाजपा की केंद्र सरकार्नप्त हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ लोंगो को भ्रमित किया है। आज आम जनता पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहासा बढ़ोतरी के कारण त्रस्त हैं । आज देश मे मोदी का जवाब सिर्फ ममता है इसलिए सभी को उनके हाथों को मजबूत करने होंगे । इस दौरान आसनसोल उर्दू फाउंडेशन के कार्यों की सराहना किया। आज रेलपार अंचल में और भी विकास कार्य करना है। रेलपार में सरकार की और से दो ब्रिज बनाया जाएगा। रेलपार रेलवे दर बनाया गया अंडर पास भी ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहने के दौरान पास किया था आज जिसका श्रेय भाजपा ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *