NationalSPORTS

Arjun Award 2021 35 को, 12 को खेल रत्न, राष्ट्रपति ने 62 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता ः ( Arjun Award 2021 ) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 62 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कुल 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार ( Khel Ratna Award ) , 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार और 10 गुरुओं को द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award ) से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा, पहलवान रवि कुमार, मुक्केबाज लवलीना, हॉकी टीम के गोलकीपर आर श्रीजेस, पैराशूटर अवनी लेखरा, भाला फेंक पैरालंपिक खिलाड़ी सुमित अंतिल, पैरालंपिक शटलर प्रमोद भगत, निशानेबाज मनीष नरवाल, क्रिकेटर मिताली राज, फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री, हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Arjun Award 2021
courtesy twitter

इन खिलाडियों को मिला अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award 2021) : अर्जुन पुरस्कार की श्रेणी में एथलेटिक्स खिलाड़ी अरविंदर सिंह, मुक्केबाज सिमरनजीत कौर, क्रिकेटर शिखर धवन, हॉकी खिलाड़ी मोनिका, हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया, कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल, मलखंभ खिलाड़ी हिमानी, निशानेबाज अभिषेक वर्मा, टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना और कुश्ती खिलाड़ी दीपक पूनिया को सम्मानित किया गया। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक खेल में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी दिलप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदरपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेन्द्र लाखरा, सुमित, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मंदीप सिंह, समसेर सिंह, ललित कुमार, वरुण कुमार, सिमरनजीत सिंह को भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ियों में योगेश कथुनिया, पैरा एथलेटिक्स के खिलाड़ी निशाद कुमार, पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी प्रवीण कुमार, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज सिंघराज अढ़ाना, भाविना पटेल, हरविंदर सिंह और पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी शरद कुमार को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इन गुरुओं को मिला द्रोणाचार्य पुरस्कार आज के इस कार्यक्रम में अलग-अलग खेलों के 10 गुरुओं को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया। जिसके तहत एथलेटिक्स कोच पीपी जोसेफ, क्रिकेट कोच सरकार तलवार, कबड्डी कोच असन कुमार, तैराकी कोच डॉ. तपन कुमार, एथलेटिक्स कोच राधाकऋष्णन नायर पी, मुक्केबाजी कोच संध्या गुरुंग, हॉकी कोच प्रीतम सिवच, पैराशूटिंग कोच जयप्रकाश नौटियाल और टेबल टेनिस कोच सुब्रमण्यम रमन को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार को लाइफटाइम कैटेगरी और रेगुलर कैटेगरी में दिया गया।

द्रोणाचार्य अवॉर्ड: लाइफटाइम कैटेगरी कोच खेल टीपी ओसेफ एथलेटिक्स सरकार तलवार क्रिकेट सरपाल सिंह हॉकी अशन कुमार कबड्डी तपन कुमार पैनगढ़ी स्विमिंग द्रोणाचार्य अवॉर्ड: रेगुलर कैटेगरी कोच खेल राधाकृष्ण नायर पी एथलेटिक्स संध्या गुरुंग बॉक्सिंग प्रितम सिवच हॉकी जय प्रकाश नौटियाल पैरा शूटिंग सुब्रहमनियन रमन टेबल टेनिस

Durgapur Airport कब हुआ उत्तराखंड का !

West Bengal Liquor Price : सुरा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर ! जानें कब से कितनी हो सकती है कटौती

Leave a Reply