ASANSOL

SAIL RSP में INTUC – GMM की जीत

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता ः SAIL RSP में बंपर वोटिंग, रिजल्ट से पता चलेगा कर्मियों का मूड। विवादों के बीच लटक रहे स्टील आथरिटी आफ इंडिया लिमिटेड के 55 हजार कर्मियों के वेतन समझौता को लेकर कर्मियों का मूड क्या है, इसका काफी हद तक आज राउरकेला स्टील प्लांट में हुए चुनाव परिणाम से पता चल जायेगा। यहां यूनियन की मान्यता के लिए हुए चुनाव में वोट जमकर बरसे। यहां 94 फीसदी मतदान हुआ। इंटक और गंगपुर मजदूर संघ गठबंधन ने फिर से यहां कब्जा बरकरार रखा कड़ी टक्कर में बीएमएस को 1383 मतों से शिकस्त दी

SAIL RSP में बंपर वोटिंग से बीएमएस के खेमे में खुशी देखी जा रही थी। आरएसपी में 11059 वोटरों में से 10406 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राहुल किला स्टील प्लांट के कर्मियों ने एक बार फिर से राउरकेला श्रमिक संघ को अपना समर्थन दिया । सैल आईएसपी बर्नपुर के इंटक नेता हरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, श्रीकांत साह, विवेकानंद इमैनुअल आदि ने राहुल केला के जीत पर बधाई दी

देखें किस राउंड में कितने कितना मिला वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *