ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Burnpur में भिड़े टोटो चालक-बस कर्मी, तनाव, परिचालन ठप

बंगाल मिरर, बर्नपुर :  बुधवार सुबह आसनसोल के बर्नपुर बस स्टैंड पर यात्रियों को लेने को लेकर टोटो चालक बस चालक व कर्मचारियों से उलझ गए। पहले झगड़ा हुआ, फिर मारपीट शुरू हुई। एक बस कर्मचारी को टोटो चालकों पर पीटने का आरोप लगा है। इस संबंध में बस चालकों ने हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के चलते बस चालक संघ ने इलाके के सभी टोटो को रोक दिया. इस समस्या से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घटना के बाद इलाके मे ंतनाव की स्थिति है।

Burnpur में भिड़े


गौरतलब है कि शिल्पांचल में आटो और टोटो को लेकर स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। विभिन्न इलाकों में रोक के बावजूद अवैध रूप से धड़ल्ले से टोटो बेचे जा रहा है। आसनसोल के हट्टन रोड पर लोगों का चलना दूभर है। वहीं  जीटी रोड पर रोक के बावजूद धड़ल्ले से टोटो और आटो दौड़ रहे है।

SAIL NEWS PAY REVISION UPDATE : अधिकारियों और कर्मियों की इंतजार की घड़ियां खत्म, एरियर भुगतान जल्द

Raniganj के जुम्मन को भारी पड़ा सोशल मीडिया पर भड़काउ संदेश, यूपी पुलिस ले गई लखनऊ 

Duare Ration : CM की घोषणा 42 हजार को रोजगार, डीलरों को राहत

Leave a Reply