ASANSOL-BURNPURधर्म-अध्यात्म

सालाना बज्मे कादरी उर्स मुबारक के मौके पर जलसे में उमड़ी भारी भीड़

बंगाल मिरर, बर्नपुर ः पश्चिम बंगाल के आसनसोल नगर निगम वार्ड संखिया 98 के धर्मपुर में बीती रात एक अज़ीम व शानदार सालाना बज़्मे कादरी जलसा किया गया। हर साल कि तरह इस साल भी पूर्व मस्जिद के पेस ईमाम मौलाना हज़रत अब्दुल ज़लील शहाब कि याद में बज़्मे कादरी जलसा कीगई इस साल भी धर्मपुर बज़्मे कादरी के बैनर तले धर्मपुर बज़्मे कादरी संस्था के राबनावज़ खान , सैयद अफरोज , मोहम्मद नौशाद खान , मोहम्मद सौकत अली, और धर्मपुर जमा मस्जिद के पेस ईमाम अब्दुल कबीर शहाब कि मौजूदगी में जलसे का कार्क्रम किया गया।


जलसे में दूर दूर से तसरीफ लाए उलमा और नातखान ने जलसे को रौनक बक्शी और लोगों को दिन और दुनिया से भरी बातों से अगवत करवाया।
जलसे में गिरिडीह से तसरीफ लाए मौलाना मोहम्मद आसिफ़ इकबाल , मौलाना मोनव्वार निजामी , मौलाना अहमद राजा , नात खान रफीक अंजुम , मौलाना हारून राशिद शहाब ने इस्लाम मजहब से जुड़ी कीमती बातों से अगवत करवाया।

Leave a Reply