ASANSOL

Asansol में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने फूंका त्रिपुरा सीएम का पुतला

बंगाल मिरर, आसनसोल : त्रिपुरा में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में आसनसोल उत्तर विधानसभा ब्लॉक वन के प्रेसिडेंट गुरुदास चटर्जी के नेतृत्व में मंगलवार शाम बीएनआर टीएमसी ऑफिस से एक जुलूस निकाला गया । यह जुलूस बीएनआर मोड और भगत सिंह मोड़ की परिक्रमा करते हुए एक सभा के रूप में समाप्त हुई उसके बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव का पुतला टीएमसी कार्यकर्ताओं के द्वारा जलाया गया बीजेपी हटाओ त्रिपुरा बचाओ के नारे लगाए गए गुरुदास चटर्जी भानु बोस आकाश मुखर्जी एवं बबीता दास ने अपना वक्तव्य रखा।

त्रिपुरा सीएम का पुतला

त्रिपुरा में टीएमसी के बढ़ते जनाधार से भाजपा डर गई है। बौखलाहट में भाजपा यह सब कर रही है। लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। पुलिस वहां भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है। थाने में घुसकर टीएमसी कार्यकर्ताओं पर भाजपा के लोग हमला कर रहे हैं।
इस दौरान पूर्व पार्षद उमा श्रॉफ, पूर्व पार्षद बाबन मुखर्जी, पिंटू कर्मकार, भुनेश्वर मुखर्जी, संपा दां, मनोज रजक, मुकेश झा, मदन मोहन चौबे, विश्वरूप दत्ता राय, दीपा चक्रवर्ती सोमेश रजक और सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ता शामिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *