ASANSOL

कुल्टी में तृणमूल के 50 कार्यकर्ता शामिल हुए भाजपा में

बंगाल मिरर, संजीव यादव,बराकर ः बंगाल में अभी तक एक सो आठ भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है उनकी बलिदान ब्यर्थ नही जायगा आने वाले नागरनिगम चुनाव और बिधान सभा चुनाव में भाजपा किबसर्कार बनाने के लिएमन बना लिया है उक्त बातें भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घोरई ने कुल्टी के निकट रानितलाव मोड़ पर गणतंत्र बचाओ और बंगाल बचाओ के धरना प्रदर्शन करते हुए बोल रहे थे उन्होंने कहा बंगाल में राजनीतिक हत्या ममता के सरकार में हो रहा है और भजापा कार्यकर्ता अभी भी अपने को बलिदान देने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि टीएमसी के लोग अपना झंडा अपने ही लोगो को देकर प्रचार करते है कि भाजपा के लोग टीएमसी में शामिल होने का नाटक करते है उन्होंने दावा किया कि हमारे कोई भी कार्यकर्ता टीएमसी में नही गया है उन्होंने कहा कि आने वाला दिन भाजपा का होगा इस के पूर्व भारत माता डाक्टर शयमा प्रसाद मुखर्जी ,पण्डित दिन दयाल उपाध्याय और देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपिय के फोटो पर माल्या अर्पण कर अपना अपना श्रधंजलि दिया मालूम होकि स्वर्गीय बाजपेयी जी का आज पूण्य तिथि है l इस केपूर्व कुल्टी बिधान सभा के सगरझक राजेश सिन्हा ने इलाके में चल रहे अवैध धंधा का उजागर किया इस अवसर पर तपन दा के नेतृत्व में 50 लोगो ने बेजेपी में शामिल हुए जिसे जिला अध्यक्ष लखन घोरई ने पार्टी का झण्डा देकर शामिल किया इस अवसर ओर जिले के वरिष्ट उपाध्यक्ष सुब्रतो मिश्रा ने आये हुए अतिथियो को समानित किया इस अवसर पर सात जिले के प्रभारी पार्थो प्रतीक कुंडू मुख्य रूप से उपस्थित ,जिला उपाध्यक्ष उपाषणा उपाध्याय,थे ,इसके अलावे शिव राम बर्मन,केशव पोदार उपाध्यक्ष के अलावे तीनो मण्डल के अध्यक्ष में बबलू पटेल ,अमित घोष ,अमित गोराई ,ललन मेहरा,टिंकू वर्मा,महेश सिह ,कार्यक्रम को सफल बनाने में सोमनाथ माझी ,विशाल माझी ,सुब्र कांति बनर्जी ,संजीव राय सहित अन्य लोग शामिल है ।

Leave a Reply