ASANSOLधर्म-अध्यात्म

सेंट्रल कमेटी ने मनाया गुरु तेगबहादुरजी का प्रकाश पर्व, मंत्री को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में रविवार को गोविंद नगर क्षेत्र के गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस मौके पर अमृत संचार समारोह में 40 सिखों ने खंडे बांटे  अमृतपान किया। इस मौके पर राज्य के कानून-विधि व् लोकनिर्माण मंत्री मलय घटक को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री घटक ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत पूरे विश्व में अभूतपूर्व इतिहास है, दूसरे धर्म की रक्षा के लिए शहीदी देना। इसलिए गुरु जी को हिंद की चादर कहा जाता है।

मंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी के आदर्श एवं प्रेरणा लेकर सिख समाज के लोग सेवा भाव में सबसे आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज मुझे भी इस पवन अवसर पर उपस्थित होने का मौका मिला, जिससे मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने समुदाय के लोगो को बधाई देते हुए सभी को शांतिपूर्ण त्यौहार मानाने की बात कही।

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा, अध्यक्ष जगदीश सिंह संधू, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव तरसेम सिंह, सिख मिशन पूर्वी भारत के प्रचारक गुरविंदर सिंह, अंडाल गुरुद्वारा के अध्यक्ष हरदेव सिंह, जमुरिया गुरुद्वारा के अध्यक्ष राकेश सिंह खनूजा, जमुरिया पावर हाउस गुरुद्वारा के अध्यक्ष लखबीर सिंह, सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सरदार सुरजीत सिंह मक्कड़ , सचिव रणजीत सिंह दोल, निरसा गुरुद्वारा के अध्यक्ष मनजीत सिंह , सुखा सिंह, गोविंद नगर गुरुद्वारा के अर्जुन सिंह, रघुवीर सिंह, हरदयाल सिंह, दुबराजपुर गुरुद्वारा के रंजीत सिंह, श्रीपुर गुरुद्वारा के प्रधान गुरनाम सिंह, 

उखड़ा गुरुद्वारा के प्रधान सतपाल सिंह, दुर्गापुर गुरद्वारा के सचिव चंचल सिंह, कुलदीप सिंह सलूजा, निघा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजा सिंह सहित विभिन्न स्थानों से सिख संगत पहुंच कर गुरु ग्रंथ साहब की वाणी कीर्तनी जत्था द्वारा सुनकर निहाल हुए। गुरु का लंगर का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *