ASANSOL

ASANSOL : राशन में सड़ा हुआ गेहूं देने का आरोप, हंगामा

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रेलपार धादका मंहगू साव मोड़ के निकट राशन डीलर द्वारा लोगों को सड़ा हुआ गेहूं देने का आरोप लगा है। नागरिकों की शिकायत के बाद रविवार को पूर्व पार्षद दीपक साव ने इसे लेकर आपत्ति जताई।

पूर्व पार्षद दीपक साव काली ने कहा कि सुबह उन्हें कई लोगों ने शिकायत किया कि राशन में सड़ा हुआ गेहूं दिया जा रहा है जिसके बाद वह यहां पहुंचे तो देखा वास्तव में गेहूं में कीड़े लगे हुए हैं यह गेहूं लोगों को खाने के लिए दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक ओर दावा करती है कि ₹2 किलो में अनाज दे रही है सरकार दो के बदले 5 रुपए ले लेकिन लोगों को अच्छा अनाज दे इस तरह का मजाक लोगों के साथ ना करें इस संबंध में राशन डीलर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है

Leave a Reply