KULTI-BARAKAR

Maithon Alloys द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से बचाव को दिये गये वस्त्र

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 2 दिसम्बर : कल्याणेश्वरी के निकट मैथन एलोज लिमिटेड के प्रगना में आज गरीब और असहाय बचो को ठंड से बचने के लिए गर्म बस्त्र वितरण किया गया इस अवसर पर मैथन एलोज के मेनेजिक डायरेक्टर सुभाष अग्रवाल ने कहा की उनकी कंपनी समाजिक कार्य बराबर करते आ रही हैं उन्होंने कहा की समाज मे ऐसे भी लोग है जिसे देखने वाला कोई नही है ऐसे लोगो को सहायता करनी चाहिए


उन्होंने कहा कि ऊक्त इलाके में अधिकांश आदिवासी समाज के लोग रहते है उनके विकास के लिए कम्पनी ने बीड़ा उठाया है इलाके के अशहाय और गरीब बचो को पढ़ाई की व्यवस्था कम्पनी द्वरा किया जायगया मालूम हो कि छोटे छोटे बचो को गर्म वस्त्र के साथ बचो को केक बिस्किट मिठाई दिया गया ।उपस्थित बचो के अभिवावकों से आग्रह पूर्वक की बचो की पढ़ाई पर विषेष ध्यान दे कम्पनी हर समय आप के साथ है श्री अग्रवाल ने कहा कि बर्नपुर इसको रॉड में कम्पनी द्वरा स्कूल का निर्माण कराया जारहा है जहाँ जरूरत मंद बचो को सिछा दी जायेगी ।

इस अवसर पर आसनसोल राम कृषण मठ के स्वामी देवा श्री नंदा जी महाराज ने ऊक्त कार्य करने के लिए कम्पनी को धन्यवाद दिया इस के पूर्व श्री अग्रवाल ने श्री महाराज को साल देकर समानित किया ।इस अवसर कम्पनी के डायरेक्टर सुबोध अग्रवाल ,लिटल एंजल्स स्कूल के चेयरमैन राजकुमार भगत मंच पर उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री मति इंदिरा श्रीजीत ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय गोस्वामी महाप्रबंधक सी बी सिह शहीत अन्य लोगो की भूमिका सक्रिय थी । इस मोके पर लगभग 200 बचो को गर्म कपड़े दिए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *