Barabani भनोड़ा में अघनी काली पूजा के उपलक्ष्य में कलश यात्रा
बंगाल मिरर, मनोज शर्मा, बाराबनी : बराबानी भनोड़ा कोलियरी नीचु धौड़ा के आंचल में अघनी काली पूजा के उपलक्ष्य में 151 कलश यात्रा जो कि नीचु धौड़ा से चल कर चारनपुर के जोड़ नदी से कलश में जल उठा कर भनोड़ा कोलियरी नीचु धौड़ा के मंदिर प्रंगन में सभी 151 कलश लेकर नाचते गाते हजारो के भीड़ झोमते हुए पहुची तूफानी भुईया एवं अनिता देवी एवं अन्य मोके पर TMC हिंदी प्रकोष्ठ के जिला सभापति सिंटू कुमार भुईया कलश यात्रा के साथ साथ उपस्थित रहे
सिंटू कुमार भुईया ने कहा कि यह पूजा पिछले 5 साल से हो रहा हैअनिता भुईया माँ काली के पुजारिन है अनिता भुईया के घर विशाल माँ काली के विशाल प्रतिमा को नित दिन पूजा करती है एवं आश पास के से लेकर अन्य सहारो से भी उनके घर पहुच कर माँ का दरसन कर पूजा अर्चना करते है यह पूजा के अलावा कल खिचड़ी के भोग सभी ग्राम वाशियो के लिए बेवस्था किया गया है