आदिवासियों के बीच ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम
बंगाल मिरर, आसनसोल। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ ट्राफिक गार्ड की ओर से थाना प्रभारी तापस दूबे की ओर से कालीपहाड़ी स्थित मांझी पाड़ा में लोगों के बीच मास्क, व फल वितरण किया गया। इस दौरान साउथ ट्राफिक थाना प्रभारी तापस दूबे ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोटर साईिकल चलाते वक्त सावधानि पुर्बक रहना है, तीन सवारी नही चले और मोटरसाइकिल पर बैठे लोग हेलमेट अवश्य पहने, अगर बच्चे भी है तो उसे भी हेलमेट दें उन्होंने कहा कि लोग सावधानी से वाहन चलाये तो सड़क दुर्घटनाए नही होगी ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211203-WA0032-500x374.jpg)