ASANSOL

Shatabdi Express यात्रियों को मिलने लगी भोजन की सुविधा

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल: हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस में भोजन देने का सुविधा शुरू
आसनसोल हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस में सोमवार से भोजन सुविधा मिलने से यात्री व काफी खुशी का माहौल देखा गया एक दैनिक यात्री ने बताया कि कोविड-19 के समय से ही सभी ट्रेनों में बना हुआ खाना मिलना बंद हो गया था इसी को देखते हुए पूर्व रेलवे में पहली ट्रेन आवारा की शताब्दी एक्सप्रेस में सोमवार से यह सेवा शुरू कर दी गई ।

आसनसोल रेलवे स्टेशन में कल शाम को 230 आदमी का भोजन बुक किया गया इसी को देखते हुए आसनसोल रेल मंडल के फूड सेफ्टी ऑफिसर ए के पारिया ने बताया की कोविड-19 से सभी ट्रेनों में किचन से बना हुआ खाना नहीं मिल रहा था पूर्व रेलवे में पहली बार हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस में यह चालू किया गया इसी को देखते हुए आज हमने आसनसोल स्टेशन में शताब्दी एक्सप्रेस जब प्रवेश की तो मैंने उनकी खान सामग्री जितने भी है भेजो नॉनवेज खाना का जायजा लिया लेने के बाद खाना की गुणवत्ता अच्छी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *