Asansol में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today Live ) आसनसोल साउथ थानान्तर्गत मुर्गासाल इलाके में दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना है। गोली लगे युवक को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पता में भर्ती कराया गया है। जिस युवक को गोली लगी है उसका नाम सोनी सिंह उर्फ सोनू सिंह(26) बताया जा रहा है। गोली मारनेवाला इलाके के दबंग बबलू का करीबी बताया जा रहा है। इस घटना से इलाके मे ंदहशत है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बर्दवान रेफर कर दिया गया।













बताया जाता है कि सोनू सिंह एक कोचिंग सेंटर का शिक्षक है हमलावरों ने कोचिंग सेंटर में घुसकर गोलीबारी की पुलिस कोचिंग सेंटर के 2 शिक्षकों से भी पूछताछ कर रही है किस कारण से गोली चलाई गई पुलिस इसका भी पता नहीं लगा पाई है


