ASANSOLKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

Income Tax की दबिश शिल्पांचल के कारोबारियों पर

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : Income Tax शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में औद्योगिक प्रतिष्ठान्नों में आयकर की दबिश की सूचना है। आयकर की कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। शिल्पांचल के बराकर, रानीगंज, आसनसोल और जामुड़िया के विभिन्न कारोबारियों के यहां सुबह से ही आयकर अधिकारियों की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची।

Income Tax


Income Tax जिसके बाद से उन प्रतिष्ठान्नों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारियों ने विभिन्न दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। प्रबंधन के लोगों तथा कर्मियों के मोबाइल आदि ले लिये हैं। अनुमान है कि यह छानबीन घंटों तक चलेगी। हालांकि औद्योगिक संस्थान दावा कर रहे हैं कि छापेमारी नहीं यह आयकर का सर्वे है।

आसनसोल में मार्बल कारोबारी रतन कारोबार से जुड़े तथा रानीगंज जमुरिया और दुर्गापुर में लोहा के कर व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के यहां करवाई की खबर है

Bank Strike आज और कल नहीं खुलेंगे बैंकों के ताले 

Asansol में फ्री कर दी जायेगी पार्किंग, कैसे चेयरपर्सन ने कहा, पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *