समाजसेवी कृष्णा प्रसाद समाजसेवा से लेकर धार्मिक और खेलकूद आयोजन में हुए शामिल
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद आसनसोल में विभिन्न आयोजनों में सक्रियता के साथ भागीदारी कर रहे हैं। वह चाहे समाजसेवा हो खेलकूद हो या धार्मिक आयोजन विभिन्न कार्यों में वह अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। कृष्णा प्रसाद ने एक ओर जहां कल्ला में जरूरतमंदों में कंबल बांटे।
माता का जगराता में झूमे श्रद्धालु
वहीं उषाग्राम दुर्गा मंदिर परिसर में श्री महावीर स्थान समिति की ओर से माता का जगराता का आयोजन किया गया । इस मौके पर माता का दरवार को भव्य रूप में सजाया गया था। सबसे पहले मातारानी की पूजा अर्चना की गई।मौके पर मुख्य यजमान शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने पूजा अर्चना कर कुमारियों के पैर धोकर उन्हें भोग का प्रसाद परोसा। वहीं दूसरी ओर आयोजित जगराता में प्रतिभा सिंह, राकेश पांडेय, प्रियंका साव, कुमार सुरजीत अपने भक्ति गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।इस मौके अतिथि के रूप में आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शम्भूनाथ झा, समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सचिव अजय कुमार सिंह, सुरेन्द्र मेहता, प्रवीन मुगराई, ए के शुक्ला, प्रशांत कुमार सिंह, रमेश अग्रवाल, उदय प्रताप सिंह, विनय सिंह, देवनाथ गिरी, शशिभूषण तिवारी, प.अरुण शास्त्री, अमित वर्मा, जोनी मेहता, केतन सिंह, करण सिंह, शिवम मेहता, राहुल घोष, इशान मेहता सहित अन्य मौजूद थे।
कृष्णा प्रसाद ने रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह
आसनसोल नगरनिगम के वार्ड 39 भगत पाड़ा स्थित शिवम अपार्टमेंट में अखिल भारतीय युवा शक्ति क्लब की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, निगम प्रशासक बोर्ड के उपाध्यक्ष मानस दास, पूर्व पार्षद विश्वरूप राय चौधरी, शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने संयुक्त रूप से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया। इस मौके पर समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। रक्तदान से एक मनुष्य का जीवन बचाया जा सकता है। रक्त का कोई जाति धर्म नहीं होता है। उन्होंने कहा कि रक्तपात न कर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से किसी की जिंदगी बचायी जा सकती है। क्लब की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर को सराहनीय कदम बताया। इस मौके पर 46 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर अखिल भारतीय युवा शक्ति क्लब के संदीप भगत, प्रीतम भगत सहित अन्य सदस्य मौजूद थे
शिल्पांचल के रेफरियों के लिए प्रशिक्षण शिविर और सम्मान समारोह
वहीं आसनसोल के इस्माइल 60 फुट सड़क स्थित एक मैरेज हॉल में रविवार को आसनसोल स्पोर्ट्स ऑफिसियल पश्चिम बर्दवान की ओर से स्पोर्ट्स सेमिनार आयोजित की गई। इस मौके पर शिल्पांचल के रेफरियों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आसनसोल स्पोर्टस ऑफिसियल पश्चिम बर्दवान जिला की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर के रेफरी रंजीत बक्सी, जयंत बैनर्जी राष्ट्रीय रेफरी प्रशिक्षक पीयुष विश्वास विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके अलावा शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, दिनेश प्रसाद और समाज सेवी सह उद्योगपति एचएन मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
सभी को एसोसिएशन की तरफ से उत्तरीय पहनाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व फुटबाल खिलाड़ी विश्वजीत दास, सचिव निर्मल सरकार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे । इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर के रेफरियों ने स्थानीय रेफरियों को नए नियमों की जानकारी दी। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जाता है। सभी स्थानीय रेफरियों को प्रशिक्षण के बाद सम्मानित किया गया।